Bharat Vritant

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भरी अफरातफरी का माहौल बन गया है। लोग देश छोड़ने की पुरजोर कोशिशों में है और हवाई अड्डा पर बेतहाशा भीड़ है। वहीँ इस बीच भारतीय दूतवास के अधिकारी समेत अन्य नागरिको को लेकर काबुल रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान में करीब 120 लोगो को सुरक्षित वतन लाया गया है। वहीँ इससे पहले देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार अफगानिस्तान संकट पर खुलकर बयान दिया। उन्होंने साफ़ किया की अमेरिकी फौज का यहाँ से जाने के फैसला बिलकुल सही था, अफगान सेना ने बिना लाडे ही हथियार दाल दिए।

अमेरिकी एयरफोर्स के विमान में लगी यात्रियों की भीड़ अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लोगो में इस कदर खौफ हो गया जैसे तैसे वो बस ये देश छोड़कर निकल जाए। इस बात की तस्दीक सोशल मिडिया पर वाइरल तस्वीर कर रही है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे अमेरिकी विमान में यात्रियों का हुजूम है। दरअसल अमेरिकी एयरफोर्स विमान के काबुल पहुंचते ही क़तर जाने वाले यात्रियों का हुजूम इसमें प्रवेश कर गया। भीड़ इतनी थी की लोगो को गिनना मुश्किल हो रहा था। सभी यात्रियों में इतना डर था की वो फर्श पर बैठकर जाने को तैयार हो गए।