अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने राष्ट्रपति जो बाइडन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दुनिया में इस वक्त आग लगी है और ऐसे हालात से निपटने के लिए अमेरिका को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।
निक्की हेली ने ये भी कहा कि अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में कमजोर ना पड़ते तो शायद ये हालात पैदा ही नहीं होते।
- निक्की हेली ने हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान को छह अरब डॉलर की रकम जारी करने के फैसले की भी आलोचना की थी।
The shame of it all is that we wouldn’t be in this terrible position if Joe Biden hadn’t been so weak in Afghanistan, so slow in Ukraine, so pandering to Iran, and so absent from the border.
The world is on fire, and America needs strong new leadership to deal with it.— Nikki Haley (@NikkiHaley) October 20, 2023
- निक्की हेली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा।
- इस पोस्ट में निक्की हेली ने लिखा कि ‘शर्म की बात ये है कि हम इस भयानक स्थिति में होते ही नहीं अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में इतने कमजोर ना होते, यूक्रेन में धीमे ना होते, ईरान को बढ़ावा नहीं दे रहे होते और सीमाओं से इतने अनुपस्थित ना होते।
- दुनिया में आग लगी हो और इन हालात से निपटने के लिए अमेरिका को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।’