Bharat Vritant

सिंगापुर के कोविड स्ट्रेन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। सिंगापुर सरकार ने कोविड के नए वेरिएंट की बात को सरासर गलत बताया है। साथ ही भारतीय हाईकमिश्नर को भी इस मामले में तलब किया है। अब विदेश मंत्रालय भी इस मामले को लेकर एक्टिव हो गया है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था इसके साथ ही बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।

इसके बाद केजरीवाल की बात का जवाब देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने मार्च 2020 से ही बंद हैं। लेकिन इस ट्वीट से सिंगापुर की सरकार अब नाराज हो गई है।

पहले सिंगापुर दूतावास की ओर से अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने की बात पूरी तरह से गलत है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। Phylogenetic परीक्षण से पता चला है कि सिंगापुर में हाल के हफ्तों में B.1.617.2 वैरिएंट बच्चों सहित कई लोगों में पाया गया है।