दुनिया भर में आज योग दिवस का त्यौहार मनाया जा रहा है। सातवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेरिका में रहने वाले भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा की योग में लोगो को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने की क्षमता है। संधू ने इंडियन हाउस में रविवार को एक योग सत्र में हिस्सा लिया। दैतवास के अधिकारी भी इस सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे और अन्य लोगो ने जूम पर या दूतवास के सोशल मिडिया मंचो के जरिये इसमें शामिल हुए।
संधू ने वहाँ प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस बात पर जोर दिया की योग में खासकर वैश्विक महामारी के कारन लोगो पर पड़ रही प्रतिकूल प्रभाव के बीच उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधर लेकर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य तथा ख़ुशी प्रदान करने की क्षमता है। उन्होंने आगे कहा की भारत और अमेरिका कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे के साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़े रहे है। इस कार्यक्रम का विषय इस साल ” स्वास्थ्य के लिए योग ” है। अमेरिका में न्यूयोर्क, शिकागो, अटलांटा और सेन फ्रांसिस्को स्थित भारत के पांचो दूतवास ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन किया।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के स्वीकार करने के बाद से विश्वभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।