Bharat Vritant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान दोनों नेता बृहद द्विपक्षीय रिश्तों के आगामी 10 वर्षों के लिए एक रोडमैप भी जारी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दोनों देशों के आपसी हित के लिए वैश्विक और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने और बहुआयामी रणनीतिक रिश्तों को मजबूत करने का एक अहम मौका होगा। इससे अगले एक दशक में पांच अहम क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन के सहयोग और गहरे होंगे। ये पांच प्रमुख क्षेत्र हैं लोगों से लोगों के संपर्क, व्यापार एवं समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु एवं स्वास्थ्य। उल्लेखनीय है कि जॉनसन पिछले महीने भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था।