फ्रांस के मशहूर अरबपति और राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक ओलिवियर दसॉ की अचानक हेलिकॉप्टर से हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. फोर्ब्स 2020 की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में ओलिवियर दसॉ को 361वां स्थान मिला था. दरअसल, ओलिवियर दसॉ इन दिनों छुट्टियां मनाने गए थे. इसी दौरान उनका निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि ओलिवियर राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक के साथ-साथ फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे. वहीं दसॉ की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया है.
69 साल के ओलिवियर दसॉ फ्रांस के उद्योगपति और अरबों की दौलत के मालिक सर्ज दसॉ के बड़े बेटे थे. उनकी कंपनी में राफेल फाइटर प्लेन तैयार किए जाते हैं. फ्रांस की संसद का सदस्य बनने के बाद उन्होंने राजनीतिक कारणों और हितों के किसी भी टकराव से बचने के लिए कंपनी के बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था. 2020 फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दसॉ को अपने दो भाइयों और बहन के साथ 361वां स्थान मिला था.