आईपीएल 2020 में आज लीग स्टेज का 55वां मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला यह मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम है। अबू धाबी में आज होने वाले इस मुकाबले में जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी तो वहीं हारने वाली टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। अप्रत्यक्ष रूप से दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला एक तरह का क्वार्टरफाइनल होगा, जीतने वाली टीम क्वालीफायर्स-1 में पहुंच जाएगी। जीतने वाली टीम शीर्ष दो में पहुंच जाएगी, ऐसे में उस टीम के पास फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके होंगे। इसे देखते हुए आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
यहां दोनों ही टीमों के लिए पिछले कुछ मुकाबले बेहद निराशाजनक रहे हैं। दिल्ली जहां पिछले चारों मुकाबले हारी है वहीं बैंगलोर को भी लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। स्टार खिलाड़ियों से भरी दोनों टीमें आज फिर से उस खोई हुई लय को हासिल कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
दो हफ्ते पहले जीती थी दिल्ली श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने पहले चरण में ज्यादातर टीमों को हराया। उसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आना शुरू हो गया। बल्लेबाजों के प्रदर्शन में गिरावट आने लगी तो गेंदबाज भी संघर्ष करते दिखे। टीम की सलामी जोड़ी भी कुछ मैचों को छोड़कर अच्छा शुरुआत नहीं दिला सकी। लगातार दो शतक जड़ने वाले धवन का बल्ला भी खामोश हो गया, वहीं पंत इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। इन सबको देखते हुए आज टीम को अपने इन स्टार खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी। बैंगलोर की टीम भी पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पिछले कुछ मुकाबलों में जूझते नजर आई है। विराट की आरसीबी अपने पिछले तीनों मुकाबले गँवा गंवा चुकी है। इसके बाद एक बार फिर से टीम के विराट और डिविलियर्स पर अधिक निर्भरता पर सवाल होने लगे हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच कुछ खास नहीं कर पाए हैं, वहीं देवदत्त पडीक्कल अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों में विराट और डिविलियर्स की तरह ही फेल हुए हैं। क्रिस मोरिस और नवदीप सैनी भी गेंदबाजी में लय में नहीं दिखे हैं। ऐसे में आरसीबी को भी जीत के लिए अपने स्टार खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *