टीम इंडिया ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर रन बनाए। जवाब में भारत ने दो गेंदें शेष रहते ही 195 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। एक समय में यह मैच रोमांचक मोड़ पर चला गया था। टीम इंडिया को जीत के लिए छह गेंदों में 14 रन की दरकार थी, मगर हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेली गई नाबाद पारी को ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की। पांड्या ने आखिरी ओवरों में 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 36 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली। लैंगर ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैच के नजरिए से यह अविश्वसनीय पारी थी। हमें पता है कि वह (पांड्या) कितने खतरनाक है। इससे पहले हम धोनी को देख चुके है और पांड्या ने आज उसी तरह से बल्लेबाजी की। इस सत्र बेहतरीन बल्लेबाजी की। जाहिर है कि यह शानदार पारी थी।’