दिल्ली की टीम को नई जर्सी रास आती नजर आ रही है। सोमवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली के खिलाड़ियों की पोशाक भी नई थी और अंदाज भी नए। पृथ्वी शॉ (42), मार्कस स्टोइनिस (53*) और ऋषभ पंत (37) की आक्रामक पारियों की मदद टीम ने दुबई के मैदान पर 4 विकेट पर 196 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई और उसे 59 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान विराट कोहली (43) ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल (04), एबी डीविलियर्स (09) और आरोन फिंच (13) बड़ी पारी नहीं खेल सके। दिल्ली के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 24 रन देकर चार विकेट लिए। पांच मैचों में चौथी जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है। दिल्ली की बैंगलोर पर यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2010 में दिल्ली ने 37 रन से हराया था। दिल्ली की ओवरऑल यह किसी भी टीम पर रनों के लिहाज से तीसरी बड़ी जीत है।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तेज गेंदबाज इसुरु उदाना के पहले ही ओवर में पृथ्वी ने तीन चौके जड़कर आक्रामक शुरुआत की। पृथ्वी अपने अर्द्धशतक से महज आठ रन से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। पावरप्ले में दिल्ली ने बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए थे। पहले विकेट पर शॉ और शिखर धवन (32) के बीच 68 रन की अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि उसके बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने वापसी कर ली। मोहम्मद सिराज ने पृथ्वी को आउट कर बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई। धवन का विकेट उदाना के खाते में गया जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर (11) का बाउंड्री पर देवदत्त पडिक्कल ने दर्शनीय कैच पकड़ा। दिल्ली के तीन विकेट 90 रन पर गिर गए थे। स्टोइनिस और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और 89 रन की अच्छी साझेदारी की। हेतमायर ने सात गेंदों पर 11 रन की पारी खेली जिसमें अंतिम ओवर में लगाया एक छक्का शामिल था। बैंगलोर की ओर से सिराज ने 34 रन देकर दो विकेट लिए। ये दोनों विकेट पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत के थे।