भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 233 रन बनाए हैं, क्रीज पर रिद्धिमान साहा 9 जबकि आर अश्विन 15 रन बनाकर मौजूद हैं।
मुकाबले में भारतीय पारी का आगाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने किया, लेकिन पृथ्वी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी ही गेंद पर स्टार्क ने उन्हें आउट कर दिया। वहीं इसके बाद पैट कमिंस ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन की राह दिखाई। मयंक अग्रवाल ने 17 रन की पारी खेली। भारतीय टीम को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। पुजारा ने 160 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और वह नाथन लियोन की गेंद पर मार्नस लाबुशाने को कैच देकर आउट हुए।
कप्तान विराट कोहली ने 180 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से आउट हो गए। इसके अलावा भारत का पांचवां विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा जो स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। रहाणे ने 92 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली । इसके अलावा सातवां झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा जो 16 रन की पारी खेल सके। पहले दिन कंगारू टीम के लिए दो विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए ,वहीं जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 1- 1 विकेट लिए।