अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (101*) के आईपीएल के अपने पहले शतक के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। नौ मैचों में सातवीं जीत के साथ टीम फिर से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। अंतिम ओवर में जब 17 रन चाहिए थे तो अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा पर तीन छक्के जड़कर एक गेंद पहले दिल्ली को जीत दिला दी। चेन्नई की नौ मैचों में यह छठी हार है। इससे पहले मैच में फॉफ डू प्लेसिस (58) ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट पर 179 रन बनाने में मदद की। फॉफ ने शेन वॉटसन (36) के साथ दूसरे विकेट पर 87 रन की साझेदारी की। अंबाती रायडू ने 25 गेंदों पर नाबाद 45 और रविंद्र जडेजा ने 13 गेंदों पर 33 रन की अविजित पारी खेली। दिल्ली ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट पर 185 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। गेंद पिच पर रुककर आ रही थी लेकिन धवन ने एक छोर संभाला। उन्होंने 58 गेंदों की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें जीवनदान भी मिले लेकिन अंत में वह जीत दिलाकर लौटे। अक्षर ने पांच गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें तीन छक्के शामिल थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी चेन्नई के ओपनर सैम करन (00) खाता भी नहीं खोल सके। फॉफ और वाटसन ने मोर्चा संभाल लिया। प्लेसिस को रबाडा ने आउट किया तो नोर्त्जे ने धोनी (03) को 17वें ओवर में आउट कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। डेथ ओवरों में तेजी से रन बटोरने वाले रविंद्र जडेजा ने चार छक्के लगाए जिनमें एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर सड़क पर जाकर गिरा और राहगीर ने गेंद उठा ली। रायडू और जडेजा ने 3.3 ओवर में पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 50 रन जोड़े। अंतिम दो ओवरों में रबादा और नोर्त्जे की इस सीजन की सफल पेस जोड़ी ने रायडू और जडेजा के सामने 32 रन लुटा दिए।