इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कुछ ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है। आईपीएल में भारत ही नहीं दुनिया के भी कई अनकैप्ड और युवा क्रिकेटरों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। इस साल आईपीएल से नाम वापस लेने वाले स्टेन इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं। स्टेन ने कहा कि पीएसएल और लंका प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के लिए ज्यादा रिवार्डिंग टूर्नामेंट्स हैं। टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्टेन के इन दावों का जवाब दिया है।
रहाणे से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, मैं यहां पर चौथे टेस्ट मैच को लेकर बात करने के लिए हूं, एलपीएल और पीएसएल के बारे में बात करने के लिए नहीं। आईपीएल ने हम सब को ऐसा प्लैटफॉर्म दिया है, जिसमें भारतीय क्रिकेटरों को खुद को एक्सप्रेस करने का मौका मिला है। मुझे सच में नहीं पता कि डेल स्टेन ने क्या कहा है। मैं यहां टेस्ट मैच को लेकर बात करने के लिए हूं।’