BHARAT VRITANT

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का शानदार फॉर्म बरकरार है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में चल रहे पहले टेस्ट की पारी में तीन विकेट चटकाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में जबरदस्त आगाज किया। अश्विन ने यहां पारी की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया और इसके साथ ही उन्होंने एक खास कीर्तिमान भी बना डाला।

अश्विन अब 114 वर्षों में किसी पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले आखिरी बार 1907 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर बर्ट वोग्लर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि इस मामले में सबसे पहले यह कमाल 1888 में इंग्लैंड के स्पिनर बॉबी पील ने किया था। बात करें अश्विन की तो चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। उन्होंने पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *