भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। फिलहाल, दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, इसके अलावा, नवदीप सैनी भी अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम इस मैच को जीतने पर ध्यान दे रही है और इसके लिए टीम को एकजुट होकर शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब हो जाएगी।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ा विकेट तैयार किया गया है। इस पिच पर पर्याप्त घास है, जिससे पहले बल्लेबाजी करने उतर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद मिल सकती है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी भी देखने लायक होगी। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर और विल पुकोवस्की को शामिल किया गया है। ट्रेविस हेड को तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा है।