भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन भारतीय टीम 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उमेश यादव दूसरी पारी में 4 ओवर के बाद गेंदबाजी नहीं कर पाए और उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी के 8वें ओवर में उमेश यादव को चोट का सामना करना पड़ा।
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इस तरीके से उमेश यादव का चोटिल हो जाना टीम इंडिया के लिए वाकई बड़ा झटका है। क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चोटिल होने के बाद तीनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उमेश यादव की यह इंजरी भारतीय टीम के लिए बड़ी दिक्कत बन सकती है। चोट अगर गंभीर हुई तो सिडनी टेस्ट मैच से उमेश यादव का पत्ता कट सकता है। ऐसे में भारत के पास सिर्फ नवदीप सैनी के रूप में एक ऑप्शन होगा।
मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 195 रन पर पवेलियन भेजने के बाद भारतीय टीम ने 326 रन बनाए है। इस स्कोर के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 रन की लीड है। जो दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए अहम साबित हो सकती है।
हालांकि खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम की पारी समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। 3 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया की टीम 95 रन पर खेल रही है। दूसरी पारी में जो बर्न्स फ्लॉप रहे और 4 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए। 28 रन बनावकर मार्नस लाबुशैन आर अश्विन की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे। तो वहीं जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 8 रन बनाकर स्टीव स्मिथ बोल्ड होकर पवेलियन सिधार गए। फिलहाल इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपना दमखम दिखाना होगा।