भारतीय टीम ने आखिरी एवं निर्णायक मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 36 रनों से बाजी मार ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पांचवें टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों के बाद टीम के प्रमुख गेंदबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला भी अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने एक बार फिर से पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में जबरदस्त वापसी की और आखिरी के दो मुकाबले जीतकर अपना परचम लहराया। बात करें मैच की तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। विराट और रोहित शर्मा ने मिलकर नौंवें ओवर में ही 94 रन जोड़ दिए। इसके बाद सूर्यकुमार और विराट में भी 49 रनों की साझेदारी हुई और अंत में हार्दिक पांड्या और कप्तान कोहली ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। भारत ने रोहित शर्मा (64), विराट कोहली (80), सूर्यकुमार यादव (32) और हार्दिक पांड्या (39*) के दम पर 20 ओवर में दो विकेट खोकर 224 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उसे जेसन रॉय के रूप में बड़ा झटका लगा। हालांकि इसके बाद जोस बटलर (52) और डेविड मलान (68) ने मिलकर जबरदस्त साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत के करीब ले गए। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड की टीम को लगातार झटके देते हुए 188 रन पर ही रोक दिया। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने महज 15 रन देते हुए दो अहम विकेट हासिल किए। इनके अलावा हार्दिक पांड्या और टी नटराजन ने भी एक-एक विकेट लिए।