BHARAT VRITANT

भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु ने रविवार को बरोड़ा को मात देकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की. टीम के प्रदर्शन से कार्तिक काफी खुश थे और उनके मुताबिक आने वाले समय में तमिलनाडु की टीम से कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की जीत इसी का प्रमाण है. कार्तिक के अलावा हाल ही में तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन टीम इंडिया में शामिल हुए हैं.

तमिलनाडु ने इससे पहले 2006-07 में पहली बार यह खिताब जीता था. तमिलनाडु को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने खिताब पर कब्जा जमाने में कोई गलती नहीं की.

कप्तान कार्तिक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘वास्तव में हमें पिछले साल निराशा हाथ लगी थी. हमने कुछ वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली है और हम पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छे रहे. पिछले सीजन में नटराजन और वाशिंगटन हमारे लिए खेले थे और अब वह टीम इंडिया का हिस्सा है. बस उन खिलाड़ियों को वहां देखने के बाद मुझे यकीन है कि कुछ और खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. पूरे सीजन में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हम देश के लिए खेलने के लिए क्रिकेटरों का उत्पादन करने में सक्षम हैं, यह हमेशा अच्छा करने वाली टीम का संकेत है. आप समय की अवधि में अपने क्रिकेट को समझते हैं.’

एम सिद्धार्थ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु ने रविवार को फाइनल में बड़ौदा को सात विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता. बड़ौदा के 121 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (35), बाबा अपराजित (नाबाद 29) और कप्तान दिनेश कार्तिक (22) की पारियों की मदद से 12 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 123 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. शाहरुख खान ने अंत में सात गेंद में नाबाद 18 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *