BHARAT VRITANT

कोरोना वायरस संक्रमण काल में भारी एहतियात के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं। मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट ने एकक नय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जो रूट शुक्रवार को अपने 100वें टेस्ट के लिए यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में उतरे। रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। रूट चेन्नई टेस्ट से पहले 99 मैचों में 8249 रन बना चुके हैं। इसमें 19 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन रूट की उम्र 30 साल 37 दिन है। टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में 28 साल 353 दिनों की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था। कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 161 टेस्ट खेले। इसके बाद भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने साल 2002 में 29 साल 134 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेला था।

सचिन ने साल 2013 में अपने करियर का 200वां टेस्ट भी खेला था। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह एकमात्र टेस्ट क्रिकेटर हैं। सचिन 2013 में ही रिटायर हुए थे। संयोग से, रूट ने भारत में ही भार के खिलाफ अपना पहला टेस्ट भी खेला था। वह एक ही देश में डेब्यू करने और 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। रूट ने 2012 में भारत में डेब्यू किया था। उस साल इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से जीती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *