साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान फॉफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. डूप्लेसी ने 17 फरवरी को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डू प्लेसी का हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं चला था. हाल ही में खत्म हुए साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे पर भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था. लिहाजा, अपने खराब फॉर्म को देखते हुए उन्होंने इस फॉर्मेट को गुडबाय बोलने का मन बनाया. 36 साल के साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 69 मैच के अपने टेस्ट करियर में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में किया था. जबकि क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डूप्लेसी ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेला.
फॉफ डू प्लेसी टेस्ट क्रिकेट में अपने फॉर्म से किस कदर जूझ रहे थे उसका अंदाजा पाकिस्तान में खेली उनकी लास्ट सीरीज के आंकड़े से लगाया जा सकता है. डूप्लेसी ने पाकिस्तान दौरे पर खेले आखिरी 2 टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए. इस दौरान उनका फीगर 10, 23, 17 और 5 रन रहा. पाकिस्तान दौरे पर साउथ अफ्रीका को 0-2 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी.
फॉफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेते हुए कहा, ” मेरे इरादे क्लियर हैं. मुझे लगता है कि यही सही वक्त है कि मैं इस फॉर्मेट को छोड़ नए अध्याय की शुरुआत करूं.”