Bharat Vritant

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिशत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले की तारीख सामने आ गई है। क्रिकेट के मैदान के चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर के दिन आमने सामने होंगे। पिछले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने इस टूर्नामेंट के लिए गुप्त का एलान किया था। टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा इस साल ओमान और यूएई में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक होने है। कुल 16 टीमें उतर रही है।

टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वालिफाइंग इवेंट होगा, जहा आठ टीमें पहले क्वालीफाई करने के लिए खेलेंगी, जबकि चार टीमें क्वालीफाई के लिए ज्वाइन करेंगी। मुख्य दौर में जगह बनाने के लिए आठ टीमें है : बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। दरअसल, यह आयोजन पहले भारत में होने वाला था लेकिन कुछ महीने पहले ही आईपीएल 2021 के सत्र के बीच में निलंबन ने बोर्ड को सटल बदलने के लिए मजबूर कर दिया था। हालांकि भारत में कोरोना की स्थिति फिलहाल काफी नियंत्रण में है, लेकिन सितंबर-अक्टूबर में वापस से तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है। टी20 विश्व कप में उसी समय के आसपास होने वाला है। ऐसे में भारत में इस आयोजन की मेजबानी करने का निर्णय बहुत जोखिम भरा माना गया है।