Bharat Vritant

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल आज यानी 23 मार्च 2021 को कुछ घंटे बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया इससे पहले हुई टी20 और टेस्ट सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश वनडे सीरीज में जीत के साथ अपना अभियान शुरू करने पर होगी। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 दिसंबर 2020 को कैनबरा में खेला था। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था।

इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली थी। उसके बाद से वह अब वनडे मैच खेलेंगे।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।