भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले का तीसरे दिन भी इंग्लैंड के नाम रहा. पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहले 578 पर आउट हुई. इसके बाद बल्लेबाजों को आई टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरूआत में ही रोहित शर्मा का विकेट खो दिया. इसके बाद शुभमन गिल भी चलते बने. तीसरे दिन लंच ब्रेक कर टीम इंडिया 59 रनाने में सफल हुई थी और उसने 2 विकेट खो दिए थे.
दूसरे दिन के 555 के स्कोर के आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने दिन के पहले घंटे के अंदर ही 23 रन जोड़े और 578पर ऑल आउट हुए. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने अपने गेंदबाजी के भारत को दिन के पहले सेशन में बैकफुट पर ला दिया. जोफ्रा आर्चर ने पहले रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल को 29 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.
दिन का दूसरा सेशन भी इंग्लैंड के नाम ही रहा. डॉम बेस ने पहले विराट कोहली और फिर अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया. विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए तो रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने इन दो विकेट के अलावा कोई और विकेट नहीं खोया. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक पंत और पुजारा दोनों ही अर्धशतक लगा चुके थे.
हालांकि, दिन के तीसरे सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर वापसी की. डॉम बेस ने पहले पुजारा को अपना शिकार बनाया. हालांकि, पुजारा को उनका भाग्य का साथ नहीं मिला, क्योंकि उन्होंने जो शार्ट खेला उसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी. इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के बाद बेस ने भारत को एक और झटका दिया. ऋषभ पंत जो शतक के करीब पहुंच चुके थे, वो बड़ा शार्ट खेलने के चक्कर में आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम इंडिया के रनों की रफ्तार भी थम सी गई. दिन का खेल खत्म होने तक वाशिंगटन सुंदर 33 और अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद रहे.