भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की टीम रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के जाल में उलझ गए। दोनों ने 5-5 विकेट लिए। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला 18 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा।
इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्रिटिश टीम महज 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 365 रन बनाकर 160 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसमें ऋषभ पंत के 101 और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 रन शामिल रहे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद कर रहे क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त निराशा हुई, जब पूरी टीम मैच के तीसरे दिन 135 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 5-5 विकेट लिए। अक्षय पटेल ने चौथे टेस्ट मैच में कुल विकेट 9 और अश्विन ने कुल विकेट आठ लिए हैं।
बता दें कि पहली बार हो रही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया 21 में से सर्वाधिक 12 मैच जीत चुकी है। इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है, जिसने 11 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया को छह सीरीज में से केवल एक सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली है। बाकी सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया से आगे भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।