भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में महज चार दिन के अंदर ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। कोरोना के लगातार मामलों के सामने आने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों को 4 जनवरी तक मेलबर्न में ही रखने की व्यवस्था की है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा, कल रात इस बात की घोषणा कर दी गई है कि हम सिडनी जा रहे हैं और हम अपनी इस योजना को सही तरीके से करेंगे और इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि सबकुछ सुरक्षित हो। अभी खिलाड़ी कुछ दिन और मेलबर्न में रहेंगे, ट्रेनिंग करेंगे इसके बाद टेस्ट मैच से पहले सिडनी के लिए रवाना होंगे।
हॉकले ने कहा, इसी वजह से हमने तो बोयो सिक्योर प्रोटोकॉल को लागू कर रखा है, हर जगह हमने इसके उपाय क्यों किए हैं, क्यों सिडनी में भी हम सभी बबल में रह रहे हैं। हम क्वींसलैंड की सरकार के साथ मिलकर सभी तरह की तैयारियों को पक्का कर रहे हैं जिससे हम मैच का प्रसारण करने वाली पूरी टीम को भी सुरक्षित ब्रिसबेन तक ले जाएं जिससे कि हमारा पूरे दौरे का कार्यक्रम योजना के तहत ही हो।