Bharat Vritant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरे भारतीय ओलिंपिक दल को विशेष अथिति के रूपी में 15 अगस्त को यानि स्वतंत्रता दिवस अवसर पर लाल किले पर आमंत्रित करेंगे। भारतीय ओलिंपिक दल को पीएम विशेष तौर पर निमंत्रण देंगे। पीएम उस समय सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे। भारत का 228 सदस्यीय दल ओलिंपिक में भाग ले रहा है जिसमे 119 खिलाडी शामिल है। बता दे, भारतीय ओलिंपिक दल में पीवी सिंधु, मनु बहकर, एमसी मेरीकॉम, मीराबाई चानू, विनेश फोगट, दीपिका कुमार शामिल है।

इससे पहले पीएम मोदी ने ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम् सन्देश दिया था। पीएम ने कहा था की भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा जोश – जूनून तब आता है जब सही टैलेंट को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा हमारे खिलाडी हर खेल में सर्वर्श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। इस ओलिंपिक में नए भारत का बुलंद आत्मविश्वास हर खेल में दिख रहा है। हमारे खिलाडी आपने से बेहतर खिलाड़ियों और टीमों को चुनौती दे रहे है।