Bharat Vritant

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल 14, 9 अप्रैल से शुरू हो कर 30 मई तक चलेगा. सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं, फाइनल के साथ-साथ दोनों क्वॉलीफायर्स और एक एलिमिनेटर मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

आईपीएल सीजन 14 के मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में खेले जाएंगे. बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, सभी आठ टीमें लीग स्टेज के मैच आठ शहरों में खेलेंगी. 56 लीग मैचों में, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10 मैच का आयोजन करेंगे. वहीं, अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच खेले जाएंगे. मैच दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. एक मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, वहीं दूसरा मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल 2021 नीलामी में करोड़पति बने चेतन किराना दुकान पर करते थे काम

कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल सीजन 13 का आयोजन UAE में किया गया था. सख्त सेफ्टी प्रोटोकॉल के बीच ये सीजन दुबई, शारजाह समेत अलग-अलग शहरों में खेला गया था. आईपीएल 2020 में दिल्ली को हराकर मुंबई फिर चैंपियन बनी थी