गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 10 रन से हरा दिया. मुंबई ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त वापसी की और हारा हुआ मैच अपने नाम कर लिया. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम सात विकेट पर 140 रन ही बना सकी. इस टीम ने एक समय दो विकेट पर 104 रन बना लिए थे लेकिन फिर आखिरी 36 रन में पांच विकेट खो दिए. इस तरह से मैच उसके हाथ से निकल गया. मुंबई के लिए राहुल चाहर ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए. मुंबई इंडियंस की टीम पहले खेलते हुए आंद्रे रसेल के 12 गेंद में पांच विकेट के चलते 152 रन पर सिमट गई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी तीन ओवर में पांच विकेट गंवाए. रसेल मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले दूसरे ही गेंदबाज हैं. वहीं मुंबई की टीम आईपीएल 2018 के बाद पहली बार ऑलआउट हुई है.
153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को नीतीश राणा और शुभमन गिल ने बढ़िया शुरुआत दी. दोनों ने तेजी से रन जोड़े और पावरप्ले के ओवरों में 45 रन जुटाए. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई की पैस बैटरी ट्रेंट बोल्ट, मार्को यानसन और जसप्रीत बुमराह का बढ़िया तरीके से सामना किया. 24 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 33 रन बनाने के बाद शुभमन गिल पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें लेग स्पिनर राहुल चाहर ने शिकार बनाया. गिल का विकेट 72 रन के स्कोर पर गिरा. तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी आज कुछ नहीं कर सके और पांच रन बनाने के बाद चाहर के दूसरे शिकार बन गए. इस बीच नीतीश राणा ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई. उन्होंने 40 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 50 रन पूरे किए. वे आज भी पूरे रंग में थे.
100 रन का स्कोर पार करने के बाद केकेआर की बैटिंग लड़खड़ा गई. कप्तान ऑएन मॉर्गन सात रन बनाकर राहुल चाहर के तीसरे शिकार बन गए. थोड़ी देर बाद चाहर ने नीतीश राणा को भी फंसा लिया. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में राणा ने क्रीज छोड़ दी ऐसे में चाहर ने छोटी गेंद डालते हुए उन्हें स्टंप करा दिया. राणा ने 47 गेंद में छह चौकों और दो चौकों से 57 रन बनाए. शाकिब अल हसन भी बड़े शॉट की चाह में विकेट फेंक बैठे. वे नौ रन बनाने के बाद क्रुणाल पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे. इसके बाद क्रुणाल ने अपनी ही गेंद पर आंद्रे रसेल का कैच टपका दिया. 18वें ओवर में उनकी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भी रसेल को जीवनदान दिया.
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. ओपनर क्विंटन डिकॉक दूसरे ओवर में दो रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. रोहित ने जहां एंकर की भूमिका निभाई तो सूर्या ने तेजी से रन बटोरने का जिम्मा उठाया. उन्होंने सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने कई कमाल के शॉट्स लगाए. शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट किया. इसके बाद बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. इशान किशन (1), हार्दिक पंड्या (15) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. कप्तान रोहित भी 32 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 43 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
ऐसे में मुंबई का स्कोर देखते ही देखते पांच विकेट पर 125 रन हो गया. मगर कायरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या को देखते हुए 160-170 रन पहुंच में लग रहे थे. लेकिन आंद्रे रसेल ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने 18वां और 20वां ओवर किया और पांच विकेट लेकर मुंबई को 152 रन पर समेट दिया. रसेल ने पांच विकेट के लिए केवल 15 रन खर्च किए. क्रुणाल पंड्या के लगातार दो चौकों की मदद से मुंबई ने 150 रन का स्कोर पार किया. रसेल के अलावा कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने दो और हरभजन सिंह को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया.