BHARAT VRITANT

आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई मंत्रियों ने देशवासियों को बधाई दी है। वहीं, कई खिलाड़ियों ने भी इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। टीम इंडिया के प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विरोट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने ही टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और सीरज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल और समृद्ध भारत की कामना की है।

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने भी इस अवसर पर बधाई दी। तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा ”सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें।

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा ”जनता की आवाज़ में ही परमात्मा की आवाज़ होती है. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *