BHARAT VRITANT

ऑस्ट्रेलिया के सफल दौरे के बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर 5 फरवरी से इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है। दोनों देशों के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम होने जा रहा है। इसी मैदान पर सीरीज के दोनों शुरुआती मैच खेले जाएंगे। इसके बाद सीरीज के अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद के नवनिर्मित स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें से तीसरा टेस्ट डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 विकेट लेने वाले टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कंधो पर घर पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों को मैच में दो बार आउट करने की होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेल सकने के बाद अश्विन अपने घरेलू मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे में उनके पास पहले दो टेस्ट मैच में मेहमान टीम के बल्लेबाजों को आउट करने के मौके मिलेंगे। ऐसे में अश्निन अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फांसने में सफल होते हैं तो उनके पास सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के मौका होंगे। उनके पास सीरीज के दौरान कई उपलब्धियां हासिल करने का शानदार मौका है। आइए उनमें से कुछ पर हम नजर डालते हैं।

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान 400 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं। फिलहाल अश्विन करियर में खेले 74 टेस्ट में 25.54 की औसत से 377 विकेट ले चुके हैं। जिन दो मैदानों पर सीरीज के चारों टेस्ट मैच खेले जाने हैं वो दोनों स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद हैं। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 16वें क्रिकेटर होंगे। अश्विन से पहले अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह ये कारनामा कर चुके हैं। अश्निन इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज होंगे। अनिल कुंबले ने जहां 85, हरभजन सिंह ने 96 और कपिल देव ने 115वां टेस्ट खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी।

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन सकते हैं। अब तक घर पर खेले 43 टेस्ट मैच में उन्होंने 22.80 की औसत से 254 विकेट लिए हैं। वो भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने हरभजन सिंह के 265 विकेट के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं। हालांकि भारत में सबसे सफल गेंदबाज बनने के लिए उन्हें फिलहाल इंतजार करना होगा। क्योंकि इस मामले में अनिल कुंबले सबसे आगे हैं और उन्होंने भारत में खेलते हुए 350 टेस्ट विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन बनाने के साथ-साथ 400 विकेट लेने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय होंगे। उसके अलावा कपिल देव और अनिल कुंबले ही ऐसा कर सके हैं। आम तौर पर घरेलू सरजमीं पर नंबर छह पर बल्लेबाजी करने वाले अश्विन अब तक खेले 74 टेस्ट की 103 पारियों में 2,467 रन बनाने के साथ-साथ 377 विकेट दर्ज हैं। साल 2016-17 में हुए इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान आयोजित सीरीज में अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सीरीज में 30.25 की औसत से 28 विकेट लिए थे।

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ घर पर विकेटों का अर्धशतक जड़ने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं। उनके नाम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 42 विकेट दर्ज हैं और वो 50 विकेट पर पहुंचने के मुकाम से 8 विकेट दूर है। अश्विन से पहले बीएस चंद्रशेखर(64), अनिल कुंबले(56), बिशन सिंह बेदी(50) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *