ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंजरी का ग्रहण लेकर चल रही टीम इंडिया के लिए ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही है। लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों से जूझ रही टीम इंडिया को चौथे टेस्ट के पहले दिन भी बड़ा झटका लगा था जब नवदीप सैनी चोटिल हुए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में ऋषभ पंत को भी चोट लगी हालांकि दर्द के बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा। पंत इस सीरीज में दूसरी बार चोटिल हुए हैं।
दिन का तीसरा ओवर लेकर आए थे टी नटराजन। ओवर की पहली गेंद में अतिरिक्त बाउंस था, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। पंत ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उनकी उंगली की टिप पर लगी और वह दर्द से कराह उठे। पंत उस समय काफी दर्द में दिख रहे थे। लग रहा था कि वह फिर मैच से बाहर होंगे और ऋद्धिमान साहा को कीपिंग करने आने होगा। हालांकि पंत ने स्प्रे लगाकर फिल ग्लव्स पहने और कीपिंग के लिए तैयार हो गए।
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत को चोट लग गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते समय चोट लगी। वह पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके थे। उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया था। हालांकि दूसरी पारी में पंत को देखकर लगा ही नहीं था कि वह चोटिल हैं। 97 रनों की तूफानी पारी में उन्होंने कई बड़े शॉट खेले और भारत को मैच ड्रॉ कराने में मदद की।