भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की। पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने में संघर्ष कर रहे रोहित ने यहां जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी लय हासिल की। उन्होंने पुराने अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। रोहित ने पहले ही दिन 130 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए। हिटमैन शर्मा ने अपनी शानदार पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। 33 वर्षीय रोहित के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है और सातों ही शतक उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर लगाए हैं। वे अपने शुरू के सभी शतक घरेलू मैदान पर लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रोहित इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिसने चार देशों (श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड) के खिलाफ सभी प्रारूपों में शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी के साथ रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 40 शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सात, वनडे में 29 और टी-20 में चार शतक जड़े हैं। रोहित ने यहां पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया है, दोनों ही खिलाड़ियों ने 39-39 शतक लगाए थे। मौजूदा समय में रोहित शर्मा से आगे सिर्फ विराट कोहली (70) और डेविड वार्नर (43) हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100), विराट कोहली (70) और राहुल द्रविड़ (48) ने ही लगाया है।