बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को लेकर कुछ देर पहले खबर आई है कि साइना कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड गई हुईं हैं और इस दौरान वह कोरोना के चपेट में आ गईं। ऐसे में अब उन्हें थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। टूर्नामेंट के दौरान कोरोना से संक्रमित होना साइना के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा। हालांकि, फिलहाल उन्हें अस्पताल में पूरी तरह से क्वारनटीन कर दिया गया है।