29 जनवरी को एक साथ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले दो मुकाबलों का नतीजा सामने आया. इधर कराची में पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. और उधर डरबन में दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. मतलब सीधे शब्दों में कहें तो कराची का बदला डरबन में पूरा हो गया. यहां हम बात डरबन वाले मुकाबले यानी कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले की कर रहे हैं. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 6 गेंद यानी पूरे 1 ओवर पहले ही पाकिस्तान का गेम कर दिया. खास बात ये रही कि इसी मुकाबले में साउथ अफ्रीका की एक खिलाड़ी ने बल्ला उठाए बिना ही अपना शतक भी पूरा कर लिया और ऐसा करने वाली टी 20 इंटरनेशनल में अपने देश की पहली महिला क्रिकेटर बनीं.
डरबन में खेले टी 20 मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के विकेट रेग्यूलर इंटरवल पर गिरते रहे. टीम के लिए कोई भी साझेदारी बड़ी बनती नहीं दिखी. नतीजा ये हुआ कि 20 ओवर में पाक टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से 31 रन बनाकर आयशा नसीम टॉप स्कोरर रहीं.
साउथ अफ्रीका की ओर से 3 विकेट लेकर मैरीजीन कैप सबसे सफल विकेटटेकर रहीं. लेकिन असली उपलब्धि हासिल की 32 साल की गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने. शबनीम ने मैच में 2 विकेट चटकाए लेकिन इन 2 शिकार के साथ उन्होंने T20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. अब उनके नाम T20 इंटरनेशनल के 93 मैचों में 101 विकेट दर्ज हैं. पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज आयशा जफर इस्माइल का T20 में 100वां शिकार बनीं.
पाकिस्तान से मिले 125 रन के लक्ष्य को मेजबान साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज तैजमीन ब्रीट्स ने 54 गेंदों पर 52 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.