सिडनी टेस्ट नतीजा निकलने से पहले ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। टीम ने सिडनी में वो कमाल किया है जो बीते 41 सालों में नहीं हुआ। भारत ने आखिरी बार ये कमाल साल 1979 में किया था। भारत ने 41 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जो इतिहास बनाया है वो चौथी पारी में सबसे लंबे वक्त तक विकेट पर टिके रहना यानी बल्लेबाजी करने का है। 1979 के बाद से ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में इतने लंबे वक्त तक चौथी इनिंग में बैटिंग की हो।
सिडनी में भारत ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो इसमें उसके बल्लेबाजों की बड़ी भूमिका रही। 29 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसा देखने को मिला जब भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली। आखिरी बार टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा गेंदे चौथी इनिंग में 1992 में एडिलेड में खेले टेस्ट मैच में खेली थी।