आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2021 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए फिलहाल तीन टीमें दौड़ में शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ में फिलहाल भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। मौजूदा पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर, भारत दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबीज है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टॉप 2 की टीम पहुंचेगी, इस हिसाब से फिलहाल भारतीय टीम नंबर 2 पर मौजूद है, लेकिन आने वाले दिनों में अगर भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब होता है तो, टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
फिलहाल पॉइंट टेबल में आस्ट्रेलिया 76.7 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज है। आस्ट्रेलिया और भारत को अभी 1-1 टेस्ट सीरीज खेलना है। वहीं भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज भी दोनों टीम के अंकों पर काफी फर्क डालेगी।
भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए आगामी 6 मैच काफी निर्भर करेंगे, टीम इंडिया को आगामी 6 मैचों में 2 मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ, और 4 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम के लिए सीधा समीकरण यह है की अगर टीम इंडिया आगामी 6 मैचों में 4 मैच जीतती है तो फाइनल में पहुच जाएगी।