Bharat Vritant

मुंबई इंडियंस, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है। शुरुआती सीजंस में फ्लॉप होने के बाद इस फ्रैंचाइजी ने इतनी मजबूत टीम खड़ी कर ली कि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों की भी एक अलग प्लेइंग इलेवन बन जाए। रोहित शर्मा के रूप में इस दल के पास एक जबरदस्त कप्तान है, जो अकेले अपने दम पर मैच पलटने की ताकत रखता है। पांच बार की इस चैंपियन टीम ने गुरुवार को 14वें सीजन की नीलामी में भी कुछ अच्छे खिलाड़ी अपने साथ जोड़े। नीलामी में मुंबई ने केवल सात खिलाड़ी ही खरीदे। ऑक्शन के बाद भी उनके पास 3.65 करोड़ रुपये बच गए। नीलामी से पहले लसिथ मलिंगा, नाथन कोल्टर नाइल, मिचेल मैक्लेंघन और जेम्स पैटिंसन सरीखे विदेशी खिलाड़ी टीम से हटे थे। कल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसर नाथन कोल्टर नाइल को दोबारा टीम से जोड़ा, उन्हें 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कीवी पेसर एडम मिल्ने उनका साथ देंगे। भारतीय स्पिनर पीयूष चावला और जेम्स नीशाम टीम को ऑलराउंड विकल्प देंगे। मुंबई ने भविष्य के मद्देनजर अर्जुन तेंदुलकर, युधिवारी चरक और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन सरीखे अनकैप्ड खिलाड़ी भी खरीदे।
नाथन कोल्टर नाइल (5 करोड़)
एडम मिल्ने (3.2 करोड़)
पीयूष चावला (2.4 करोड़)
जेम्स नीशाम (50 लाख)
युधिवीर चरक (20 लाख)
मार्को जानसेन (20 लाख)
अर्जुन तेंदुलकर (20 लाख)
MI के रिटेन किए गए और नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

मुंबई के पास 25 खिलाड़ियों का पूरा स्क्वॉड हो चुका है।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर) , ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर: क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशाम, युधिवीर चरक, नाथन कोल्टर-नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, मार्को जानसेन
स्पिनर: राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, जयंत यादव, पीयूष चावला, एडम मिल्ने
पेसर्स: जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *