Bharat Vritant

सिनेमाघरों के खुलने के साथ ही फिल्मों का आना शुरू हो चुका है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर लॉन्च होने शुरू हो चुके हैं. कुछ देर पहले ही बॉलीवुड फिल्म ‘कोई जाने ना’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म का ट्रेलर ड्रामा से भरपूर है. फिल्म में अमायरा दस्तूर, कुणाल कपूर और एली अवराम लीड रोल में हैं. ट्रेलर में लव, थ्रिलर और सस्पेंस तीनों का तड़का लगा हुआ है.

लगभग ढाई मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत कुणाल कपूर के सीन से होती है. बैकग्राउंड में एक धांसू डायलॉग चल रहा है, जो इस तरह है,”हम सबके अंदर दो शख्स होते हैं. एक शरीफ जिसे हम दुनिया से मिलाते हैं, और दूसरा बदमाश जिसे हम छुपाते हैं.” इसके बाद कुणाल कपूर और अमायरा के बीच रोमांस दिखाते हैं.