प्रकाश झा की बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसन्द किया था। अब आश्रम चैप्टर 2 11 नवम्बर को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही करणी सेना ने इस सीरीज के खिलाफ प्रकाश झा और एमएक्स प्लेयर को कानूनी नोटिस भेजा। मुंबई संगठन महामंत्री करणी सेना के सुरजीत सिंह ने कहा कि करणी सेना ने प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम को लेकर जो नोटिस भेजा उसके बाद प्रकाश झा के तरफ से बयानबाजी की गई है कि वो इस सीरीज को रिलीज करेंगें।

सुरजीत सिंह ने आगे कहा कि, प्रकाश झा अगर चैंलेज दे रहे है तो ये बहुत गलत है। अगर आश्रम रिलीज होगी तो इसका विरोध पूरे देश में होगा। जैसे लक्ष्मी बॉम्ब का नाम लक्ष्मी किया गया। आश्रम का टाइटल और आश्रम में जितने भी आपत्तिजनक सीन है, उनको हटाकर सीरीज रिलीज की जाए। आश्रम के नाम से इसको कही भी रिलीज नहीं होने देंगे। सारे साधु-संत लोग करणी सेना के साथ खड़े है और उनसे अपील कर रहे है कि इसको किसी तरह रोका जाए।

करणी सेना का कहना है कि ये सीरीज आश्रम व्यवस्था को लेकर गलत धारणा प्रस्तुत कर रही है। यह सीरीज हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इसलिए इस सीरीज को और इसके ट्रेलर को जल्द से जल्द बैन किया जाए।

आश्रम का पहला चैप्टर 28 अगस्त को रिलीज किया गया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। सीरीज ने व्यूरशिप के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए। सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल,दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी ,अदिति पोहनकर जैसे कलाकारों ने काम किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *