हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ऐ सूटेबल बॉय विवाद के केन्द्र में है। वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लव जेहाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। डायरेक्टर मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में फिल्माए गए कुछ आपत्तिजनक दृश्यों पर विवाद है। मध्य प्रदेश के रीवा में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता गौरव तिवारी ने सीरीज पर आपत्ति जताई और नेटफ्लिक्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जिन दृश्यों पर आपत्ति जताई गई है, उनकी शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट पर हुई है। बीजेपी युवा मोर्चा नेता गौरव तिवारी का कहना है कि किसिंग सीन मंदिर के प्रांगण में क्यों शूट किए गए। रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया पर नेटफ्लिक्स इंडिया इस पावन धरा का इस्तेमाल लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है।
गौरव तिवारी ने कहा हैं, ‘ ऐ सूटेबल बॉय वेब सीरीज में एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर के प्रांगण में किसिंग सिन दिखाए गए है। पटकथा के अनुसार हिंदू महिला मुस्लिम युवक को प्रेम करती है। सवाल ये है कि किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूं शूट किए गए? मैने इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है.’ वे कहते हैं,’ क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको। हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है। ‘
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐ सूटेबल बॉय नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।