बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने बॉलीवुड और दुनिया में अपनी एक खास छाप छोड़ी है। अजय ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे ने उन्हें बेस्ट पुरुष डेब्यू के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड दिलाया। वह एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन एफ फिल्म्स भी चलाते हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि अजय ने कई ऐसी फिल्में भी रिजेक्‍ट की हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। अजय देवगन पहले से ही स्टार हैं लेकिन उनकी स्टार वैल्यू कहीं और ही होती अगर उन्होंने अपने करियर की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए हां कहा होता। आइये आज आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्हें अजय ने करने से इंकार कर दिया और वे जबरदस्‍त हिट हुईं

डर (1993) – डर मूवी ब्लॉकबस्टर हिट रही और इसने इंडस्ट्री में फ्रेश फेस शाहरुख खान का करियर बदल दिया था । हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि डर में राहुल का रोल पहले कई एक्टर्स को ऑफर किया था। इस लिस्ट में आमिर खान, राहुल रॉय और अजय देवगन शामिल हैं जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें नहीं लगता था कि राहुल का किरदार कोई अच्छा रोल है । अजय ने फिल्म के लिए इसलिए मना कर दिया था क्योंकि तब वे ऊटी में अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थे और उन्होंने कभी यश चोपड़ा को जवाब नहीं दिया जिन्होंने बाद में शाहरुख खान को फिल्म में कास्ट किया। शाहरुख खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए हां की थी।

करण अर्जुन (1995) – करण अर्जुन एक और ब्लॉकबस्टर थी जिसे पहले अजय देवगन को ऑफर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक करण जौहर के लिए ओरिजनल कास्ट में अजय देवगन और शाहरुख खान लीड रोल्स में थे। अजय देवगन ने क्रिएटिव मतभेदों की वजह से फिल्म को ठुकरा दिया। एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने खुलासा किया था, “एक्टर्स की असल पसंद शाहरुख खान और अजय देवगन थे। लेकिन वे अपने-अपने पार्ट्स से खुश नहीं थे और स्विच करना चाहते थे। शाहरुख करण को निभाना चाहते थे जबकि अजय ने अर्जुन को करना चाहा। हालांकि, मैंने ऐसा करने से मना कर दिया।

कुछ कुछ होता है ( 1998)- जहां शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी पर्दे पर हिट जोड़ियों में से एक है, वहीं रियल लाइफ कपल अजय देवगन और काजोल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर भी कोई शक नहीं है। उन्होंने एक साथ कुछ फिल्में की हैं और यही कारण है कि उन्हें काजोल और रानी मुखर्जी के अपोजिट फिल्म कुछ कुछ होता है में लीड रोल ऑफर किया गया था। अजय देवगन ने डेट्स नहीं होने की वजह से करण जौहर के प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया। बाद में फिल्म को भारी सफलता मिली।

बाजीराव मस्तानी (2015)- संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी सुपरहिट रही थी। बाजीराव मस्तानी संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा। खबरें ये भी थीं कि बाजीराव की भूमिका अजय देवगन को भी ऑफर की गई थी और तारीखों के मुद्दों की वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को हाँ नहीं की।

पद्मावत (2018)- संजय लीला भंसाली की एपिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लेकिन , क्या आप जानते हैं कि अलाउद्दीन खिलजी की आइकॉनिक भूमिका शुरू में अजय देवगन को ऑफर की गई थी? अजय ने समय की कमी के कारण इसे ठुकरा दिया था। बाद में रणवीर सिंह ने यह किरदार निभाया और फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें कई वाहवाही मिली थी ।

इंडियन 2 – कमल हासन स्टारर इंडियन 2 में निगेटिव किरदार निभाने के लिए अजय देवगन से संपर्क किया गया। लेकिन बात यहां भी नहीं बन सकी और अजय की ठुकराई हुई फिल्मों की लिस्ट में ये फिल्म भी शुमार हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *