करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ पर पूर्ण विराम लग गया है। इस मल्टी स्टारर मेगा प्रोजेक्ट को करण जौहर ने भारी मन से बंद करने का फैसला लिया है। पिछले साल से चर्चा थी कि लाइका प्रोडक्शंस हिंदी सिनेमा के नामी डायरेक्टर करण जौहर के साथ उनकी अगली फिल्म ‘तख्त’ बनाने जा रही है, लेकिन ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर मचे बवाल के बाद ‘तख्त’ को भी बड़ा झटका लगा है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया है कि करण जौहर इस समय किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्शी से खुद की फिल्मों को दूर रखना चाहते हैं। साथ ही वो किसी भी तरह का धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक विवाद नहीं खड़ा करना चाह रहे हैं।
करण जौहर ने अगस्त 2018 में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर को लेकर फिल्म ‘तख्त’ की अनाउंसमेंट की थी। साथ ही फिल्म पर काम भी शुरू हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और अब इस पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने की खबर सामने आई है। साथ ही फिल्म पर पूरी तरह पूर्ण विराम लगने की कुछ वजह भी बताई जा रही है जो इस प्रकार है-
- कोरोना महामारी
कोरोना महामारी ने आम जिंदगी को काफी प्रभावित किया है। फिल्मों के शौकीन, कोरोना वायरस के डर से घर पर ही फिल्म देखने को मजबूर हैं। साथ ही बॉक्स ऑफिस भी अबतक पूरी तरह से खुले नहीं हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि अगर ये हाई बजट फिल्म बनकर तैयार होती है, लेकिन इसे दर्शक नहीं मिले तो ये फ्लॉप हो जाएगी। जिससे फिल्म के मेकर्स को काफी तगड़ा झटका लगेगा। ये फिल्म 350 करोड़ के बजट में तैयार की जानी थी।
- प्रोडक्शन हाउस ने खींचे पैर
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बिकने के बाद करण जौहर को दूसरा झटका फिल्म ‘तख्त’ को लेकर लगा जब डिज्नी ने उनकी इस फिल्म को लेकर किसी तरह का निवेश करने से साफ इंकार कर दिया। वहीं लाइका प्रोडक्शंस ने भी ‘तांडव’ पर हो रहे विवादों को देखते हुए डायरेक्टर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ पर निवेश करने से मना कर दिया है। फिल्म तख्त मुगल इतिहास पर बेस्ड है और आज के माहौल में मुगल इतिहास पर फिल्म बनाने का फैसला गलत साबित हो सकता है। ये वजह भी फिल्म के बंद होने के बड़ा कारण मालूम होता है।