फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग 10 दिनों के भीतर ही पूरी कर ली गई है। इस फिल्म की शूटिंग एक होटल में की गई, जिसमें बायो बबल बनाकर फिल्म को शूट किया गया। इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। अभिनेता कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘धमाका’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म धमाका की शूटिंग 10 दिनों में ही पूरी कर ली। फिल्म की शूटिंग जिस होटल में की गई है वहीं पूरे क्रू को रखा गया था और बायो-बबल बनाया गया ताकि कोरोनावायरस से बचाव किया जा सके। मात्र कुछ एक्शन सीन बाहर शूट किए गए हैं। फिल्म से जुड़े 300 लोगों का यूनिट था इसीलिए प्रोडक्शन टीम ने पूरा होटल बुक कर दिया। फिल्म निर्माताओं ने सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश ना मिले। इतना ही नहीं, होटल के स्टाफ को भी बायो-बबल के आस-पास आने की अनुमति नहीं थी। फिल्म धमाका में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक आतंकवादी हमले का लाइव कवरेज कर रहे होते हैं। फिल्म की शूटिंग के समय सारी तैयारियां पहले ही कर ली गई थी। इस ज़बरदस्त तैयारी के चलते यूनिट का बहुत समय बचा। फिल्म की शूटिंग ओवर टाइम भी की गई। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए 14 दिनों का समय लिया था लेकिन 10 दिनों में ही पूरी कर ली।