ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज और फिल्में अकसर सवालों और विवादों के घेरे में रहती हैं। इनके समर्थकों के साथ – साथ सोशल मीडिया पर इनके खिलाफ अभियान चलाने वालें लोगों की भी संख्या कम नहीं होती। ऐसा ही एक अभियान शुक्रवार को नेटफ्लिक्स के खिलाफ शुरू हुआ था। आपको बता दें, ट्विटर पर #BanNetflix ट्रेंड भी हुआ और पूरे दिन में इस हैशटैग के साथ 32 हजार से भी ज्यादा ट्वीट किये गये थे। लोगों की माने तो उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की वजह से नेटफ्लिक्स के खिलाफ यह कदम उठाया गया।
BanNetflix का कारण हाल ही में रिलीज हुई नवरस वेब सीरीज है। बता दें यह सीरीज एंथोलॉजी पर बेस्ड है। जिसके पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसका कारण धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना बताया जा रहा है। दरअसल, इस पोस्टर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नाराज कर दिया है और इसलिए इसके खिलाफ लगातार ट्वीट भी किये गए।
इस बवाल का खुलासा Raza Academy के एक ट्वीट के जरिए हुआ। ट्वीट के अनुसार नेटफ्लिक्स के द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र Daily Thanthi में नवरस वेब सीरीज का विज्ञापन दिया गया था और उस पोस्टर में पवित्र कुरान की एक आयत लिखी गयी है, जिसपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खेद जताया है। ट्वीट में यह भी बताया गया कि यह कुरान का अपमान है और उन्होंने नेटफ्लिक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी करी है। कई और यूजर्स ने ट्वीट के जरिए कहा है कि इस्लाम को टारगेट करना बंद करो और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए बोला है कि नेटफ्लिक्स लोगों की आस्थाओं को निशाना बनाता है और भावनाओं को चोट भी पहुंचाता है। नवरस की एक इनमाई नामक कहानी को समाचार पत्र में छापा गया, जिसमें डर की भावना का इजहार किया गया है। यह सीरीज कल 6 अगस्त को रिलीज हुई है तथा यह तमिल भाषा में है। बता दें, इससे पहले भी जनवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव मूवी को लेकर भी हंगामा हुआ था।