अक्सर हमें ऐसे टैलेंट देखने को मिल जाते हैं, जिन पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है. इस टैलेंट को देखने के बाद आपको यही लगेगा, क्योंकि जिस रूबिक क्यूब को सॉल्व करने में ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं, उसे ये लड़का चुटकियों में सॉल्व कर देता है वो भी आंखें बंद करके. दरअसल इंस्टग्राम पर सचिन तेंदुलकर ने ऐसा ही एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें लड़का आंखे बंद कर कुछ ही सेकेंड में रूबिक क्यूब को सॉल्व कर देता है.
वहीं इस वीडियो में सचिन कहते है कि “मैं यहां मोहम्मद अइमान कोली के साथ हूं. आप लोग जानते हैं ये क्या है ? रुबिक का क्यूब.” सचिन उस क्यूब को मिक्स करके कोली को देते हैं. कुछ सेकेंड बाद कोली फॉर्मूले को याद कर और आंख बंद करके उसे सॉल्व कर देते हैं. इस दौरान सचिन कहते हैं कि “अइमान कोली का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. हम सबको इस भारतीय पर गर्व है.”
सचिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए इस टैलेंटेड लड़के की जमकर तारीफ की और कैपशन में लिखा कि “मिलिए इस युवा लड़के से, मैं इससे काफी ज्यादा आश्चर्यचकित हूं. जो काम हम देखकर नहीं कर सकते वो काम ये बिना देखे कर रहा है. इसका अगला चैलेंज मुझे यह सिखाना है का है, कि ये कैसे करते हैं.” आपको बता दें कि महज 17 सेकेंड में अइमान कोली ने इस क्यूब को सॉल्व कर दिया.