Bharat Vritant

सोमवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के लिए 25 लाख लोगों ने को-विन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया। सोमवार को करीब 4.3 लाख वैक्सीन खुराकें लाभार्थियों को दी गईं। हालांकि, सोमवाप दोपहर तक ओटीवी और सर्वर से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर दिया गया था लेकिन फिर भी कई प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्र अभी-भी पोर्टल पर नहीं दिख रहे। तकनीकी गड़बड़ की वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने पर स्पष्टीकरण भी दिया कि यह सिर्फ को-विन पोर्टल के जरिए हो सकता है और मोबाइल ऐप आम लोगों के लिए नहीं है।

सोमवार को टीका लगवाने वालों में से 1.3 लाख लाभार्थी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के थे, जबकि 18 हजार 850 वे थे जिनकी उम्र 45 से 60 के बीच थी लेकिन वे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं। अभी तक कुल डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में टीकाकरण की प्रक्रिया तेज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *