प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स में कोरोना टीका लेकर महाअभियान की शुरुआत की। हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब बुजुर्गों और बीमारों के कोराना टीकाकरण की बारी है। सोमवार से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से 59 वर्ष के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण चिह्नित सरकारी अस्पतालों तथा आयुष्मान भारत व सीजीएचएस से संबद्ध निजी अस्पतालों में होगा। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों में टीका लेने के लिए लाभुकों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
एक मार्च को कोरोना टीकाकरण कितने केंद्रों पर शुरू होगा, यह स्पष्ट नहीं हो सका था। जिलों में अस्पतालों के कोविन पोर्टल पर निबंधन की प्रक्रिया ही चल रही थी। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पदाधिकारियों ने शनिवार को राज्य के पदाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कम से कम बड़े जिलों में टीका के लिए सोमवार से ही साइटों को खोलने के निर्देश दिए जहां लाभुकों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार के निबंधन के साथ टीकाकरण शुरू हो सके।