Bharat Vritant

राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 2 में पहुंचे लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन राहुल को अपनी हार का बिल्कुल भी गम नहीं है. उनका मानना है कि उन्होंने ट्रॉफी भले ही ना जीती हो लेकिन लोगों का प्यार उन्हें बेशुमार मिला है. यही वजह है कि वो खुद को ही बिग बॉस का विनर असली विनर मानते हैं.

राहुल ने बिग बॉस के घर में 140 दिन बीताए है. इस दौरान उन्होंने घर में कई तरह की मुश्किलों का सामना भी किया. उन्हीं सब चीजों को अपने दिमाग से निकालने के लिए राहुल ने हाल ही में अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. इस पार्टी में उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार भी मौजूद थी.

वहीं राहुल ने इस पार्टी से जुड़ी एक फनी वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही वीडियो #pawrihorahihai पर एक्ट कर रहे हैं. राहुल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि, बिग बॉस 14 के बाद वाली पार्टी.’ राहुल वीडियो में कहते हैं कि, ‘दोस्तो, ये मैं हूं…ये मेरा घर है और यहां पावरी हो रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *