बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फारबिसगंज में आज की पहली सभा को संबोधित करी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है। पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत फणीश्वरनाथ रेणु को याद किया

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष के लिए कहा कि NDA के विरोध में जो खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता जानती है, कौन बिहार का विकास चाहता है और कौन परिवार का। आज बिहार में रंगबाजी और रंगदारी हार रही है। विकास जीत रहा है। आज बिहार में अहंकार हार रहा है, और परिश्रम जीत रहा है। आज बिहार में घोटाला हार रहा है, और लोगों का हक फिर से जीत रहा है। आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं।

बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया। इनके लिए चुनाव का मतलब था, चारों तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग, बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार भी छीनकर रखा था। गरीबों को घरों में कैद कर उनके नाम से जंगलराज वाले खुद जाकर वोट दिया करते थे। अब 2021 से 2030 वाला दशक, बिहार की उम्मीदों को पूरा करने का समय है। बीते दशक में बिहार में हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है। बीते दशक में सड़कों की स्थिति सुधरी, अब नए एयरपोर्ट, नए वाटरपोर्ट देने का है। बीते दशक में जंगलराज के असर को कम किया गया, अब वक्त नई उड़ान का है।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को अपने झूठ की सजा मिल रही , झूठ बोल-बोलकर कांग्रेस ने देश के लोगों को क्या-क्या सपने दिखाए। याद कीजिए, दशकों पहले के वो दिन गरीबी हटाएंगे, गरीबी हटाएंगे, चुनाव आते ही कहते थे किसानों का कर्ज माफ करेंगे, फौजियों से कहते थे वन रैंक-वन पेंशन लागू करेंगे। व्यापारियों से कहते थे- टैक्स का जाल कम करेंगे। बातें बहुत कीं, लेकिन दस्तावेज गवाह हैं, इन्होंने एक भी काम नहीं किया। जनता को लंबे अरसे तक मूर्ख नहीं बना सकते हो। आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों को मिला दें तो भी कांग्रेस के पास 100 सांसद नहीं हैं। जनता ने उनका ये हाल कर रखा है। जब भी मौका मिलता है, जनता सजा देती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *