बिहार में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और एलजेपी ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है। वहीं दूसरी तरफ एलजेपी ने इसे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नाम दिया।

कांग्रेस का घोषणापत्र

कांग्रेस पार्टी की ओर से जो घोषणापत्र जारी किया गया है उसमें किसानों की कर्ज माफी, गरीबो का बिजली बिल माफ और बेटियों को इंसाफ पर विशेष जोर दिया है। किसानों को सही फसल का सही मुल्य दिलाने का वादा, इसके अलावा बेरोजगारों को 1500 हजार रुपये मासिक देने, केजी से पीजी तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा देवालय यात्रा योजना: सियाराम तीर्थाटन योजना, सूफी विकास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की घोषणा की गई है, विधवा महिला को ₹1000 पेंशन देने का वादा किया है।

लोजपा का घोषणापत्र

नीतीश कुमार की खामियां गिनाने वाली लोजपा ने विजन डाक्यूमेंट के रूप में अपना घोषणा पत्र जारी किया। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में बिहार के विकास, रोजगार के साथ ही सीता मैया का भव्य मंदिर बनाने का भी वादा किया है। चिराग ने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ ही महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा,समान काम समान वेतन के वादे के साथ हीअत्याधुनिक कैंसर संस्थानों की स्थापना का वादा भी किया है। अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री, व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक बनाने का वादा भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *