बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होने जा रही है। इससे ठीक पहले मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र का नाम प्रण हमारा रखा है। पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव , मनोज झा समेत वरिष्ठ नेताओं ने जारी किया पत्र। इसमें पार्टी ने युवाओं को 10 लाख नौकरी के साथ ही किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता समेत कई बड़े ऐलान भी किए गए हैं। सरकारी विभागों में निजीकरण को बंद किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान। बिहारी युवाओं को सरकारी परीक्षा फॉर्म भरने की फीस नहीं लगेगी और उनके आने जाने की यात्रा का किराया भी सरकार देगी।
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, आशा कर्मी, ग्रामीण चिकित्सक की मांगें पूरी की जाएंगी। नई उदार उद्योग नीति लाई जाएगी, व्यवसायिक आयोग का गठन किया जाएगा। व्यवसायियों की सुरक्षा और भय मुक्त व्यापार हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापारिक सुरक्षा दस्ता का गठन किया जाएगा।
शिक्षा पर 22 फीसदी बजट जारी होगा। हर जिले में 3 से 5 आवासीय विद्यालय। सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मातृभाषा के साथ अंग्रेजी और कंप्यूटर की पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी। पिछड़े और दलित छात्रों को इंटरमीडिएट में 80 फीसदी से अधिक अंक लाने पर लैपटॉप दिया जाएगा। सभी जिलों में गुणवत्तापूर्ण सरकारी इंजीनियरिंग मेडिकल फार्मेसी पॉलिटिकल पारा, मेडिकल कॉलेज के स्थापना उसका विस्तार किया जाएगा।
आरजेडी के घोषणापत्र की खास बातें –
– 10 लाख नौकरी देने का वादा
– किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान
– निजीकरण होगा बंद
– सुरक्षा दास्ता का गठन होगा
– छात्रों को लैपटॉप दिया जायेगा
– नौकरी में स्थायी नीति